SBI Amrit Kalash FD Scheme 2024. आंकड़े उठाकर देख लिया जाए तो देश में लोग निवेश की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। तो वही आजकल शेयर मार्केट में लोगों का निवेश करना एक प्रमुख जरिया बन गया है। हालांकि यहां पर जोखिम होता है। जिससे अगर आप भी कम जोखिम वाले यानी कि बेहतर सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक भारतीय स्टेट बैंक बड़ा मौका दे रही है। हर कोई कामकाज व्यक्ति अपने फ्यूचर के लिए निवेश करना चाहता है।
हम आपके लिए यहां पर निवेश से संबंधित लेख लाते रहते हैं। जो आपके निवेश जर्नी शुरुआत करने के लिए एक बेहतर जानकारी प्रदान करते हैं। आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक के लिए एक बेहतर फिक्स डिपाजिट योजना के बारे में बता रहे हैं। जिसमें निवेश करने के लिए आपको कुछ ही दिनों का समय बचा है।
देश में एक और जहां महंगाई पर महंगाई चरम पर है तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक भी रेपो रेट में लगातार इजाफा करते हुए लोगों को पर बोझ बढ़ाया था। हालांकि बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बढ़ी राहत दी है।
SBI Amrit Kalash FD Scheme 2024
इस कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम के तहत निवेश करने का मौका दे रही है। हम यहां पर बात कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash FD Scheme 2024) के बारे में। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम 400 दिनों वाली एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम संचालित कर रही है। जहां निवेश करने वाले ग्राहकों को 7.1 0 फ़ीसदी के बंपर ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
सिर्फ 400 दिनों में होगी बंपर कमाई
अगर आप इन दिनों भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ पाना चाहते हैं और भविष्य के लिए निवेश कर मोटा रिटर्न पाना चाहते हैं। तो आपके लिए अमृत क्लास स्कीम योजना खास है। यहां पर यह योजना सिर्फ 400 दोनों के लिए संचालित हो रही है। यानी कि अगर आपने इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाया तो आपका स्कीम मेच्योरिटी पीरियड 400 दिनों में होगा।
भारतीय स्टेट बैंक आम नागरिकों को 7.10 फीसदी से ब्याज दर दे रही है। तो वही सीनियर सिटीजन को इसमें आम नागरिक से ज्यादा 0.50 फीसदी यानि कि 7.60 के दर से एफडी में कमाई का अवसर दे रही है।
400 दिनों वाली इस एफडी स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे लोगों के लिए खास बात यह है, कि यहां पर एफडी स्कीम में निवेश करने की तय सीमा कई बार बढ़ चुकी है। जिससे अब ग्राहकों निवेश के लिए काफी कम समय बचा है। एसबीआई ने इस स्पेशल एफडी स्कीम की लास्ट डेट को बढ़ाते हुए 30 सितंबर, 2024 तक है। अगर आप यहां पर निवेश करतें हैं, तो 400 दिनों के स्कीम में ही 7.10 फीसदी से ब्याज मिलेगा।
1 लाख निवेश पर बन रही इतनी रकम
अगर आपने यहां पर भारतीय स्टेट बैंक की सिर्फ 400 दिनों में मैच्योर होने वाली अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1 neK निवेश किया है। तो आपकी 400 दिनों में 1,07,781 रुपए पूरी रकम हो जाएगी। हालांकि अगर सीनियर सीटिजन निवेश करते हैं को 1 लाख में आप को यह 1,08,329 रुपए रकम मिलेगी।