Tata Power Share Price:देश में लोगों के लिए शेयर मार्केट एक नया और कमाई करने का ऑप्शन बनता जा रहा है। जिससे ज्यादातर लोग अपने शेयर मार्केट में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी करना चाहते हैं। जो आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। तो हम आपके लिए ऐसी जबरदस्त जानकारी लाते रहते हैं। यह जानकारी आपके निवेश की जर्नी की शुरुआत कर सकता है।
तो वही टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस कंपनी का शेयर बहुत तेजी से ऊपर जा सकता है। जी हां ग्रुप के एक कंपनी के इस सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रेन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (Tata Power Renewable Energy Ltd) को हाल ही में एक बड़ा काम मिला है। जिससे एक्सपर्ट बता रहे हैं, कि कंपनी का शेयर में आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है। यहां पर निवेशकों की तगड़ी कमाई हो सकती है।
टाटा पावर रेन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड को मिला ये ठेका
दरअसल आप को बता दें कि कंपनी को 400 मेगावाट का विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट मिला है। जो महाराष्ट्र राज्य में यह बड़ा काम मिला है। इस कड़ी में टाटा ग्रुप ने कंपनी को शेयर मार्केट को बताया है कि कंपनी को यह कामTata Power Renewable Energy Ltd को मिला है, जिससे यहां पर निवेशकों के लिए अच्छी बात है।
इतने महीनों में करना होगा पूरा काम
सामने आई जानकारी में बताया जा रहा है, राज्य में यह प्रोजेक्ट बन कर चालू हो जाएगा तो 895 मिलियन किलोग्राम CO2 में कटौती होगी। तो वही कंपनी को इस काम को करने के लिए एक टारगेट दिया गया है, जिससे कंपनी के पास इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 24 महीने का समय में पूरा करना है। बताते चलें कि यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बन जाएगा। शुरुआती चरण में 200 मेगावाट की क्षमता ही डेवलप करना है। जबकि 200 मेगावाट के अतिरिक्त क्षमता के लिए ग्रीनशू ऑप्शन रखना है।
टाटा पावर रेन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड के शेयर का हाल
देश में विंड-सोलर को सरकार प्रोत्सिाहित कर रही है, जिससे यहां पर ऐसे कई कंपनियों के शेयर हैं, हाल के सालों में तेजी देखने को मिली है। अब विंड-सोलर के सेक्टर में कंपनी को 400 मेगावाट का विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट मिला है। जिससे हम यहां पर काम महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिकसिटी कंपनी की शेयर की बात करें तो ₹432.55 पर कारोबार कररहा है।
तो यहां पर हम शेयर का विश्लेषणात्मक करें तो पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर में 15.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल में स्टॉक का भाव 66.90 प्रतिशत बढ़ा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 470.85 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 230.75 रुपये है। कंपनी का ROE 12.09% है। स्टॉक का वर्तमान पी/ई अनुपात 38.19 है। कंपनी का मार्केट कैप 1,40,802.64 करोड़ रुपये का है।
(डिस्क्लेमर:- यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। शेयर बाजार में निवेश करन से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। निवेश करना आप का फैसला होगा)