NPS Vatsalya Scheme 2024. आखिरकार केंद्र सरकार ने एक और जबरदस्त योजना का योजना को लांच कर दिया है। यह एक निवेश स्कीम जो बच्चों को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाने के लिए लाई गई है। जिसमें अभिभावक यानि माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार की बच्चों के लिए इस खास योजना कि जरूरी जानकारी जानकारी दे रहे हैं। जिसे जानने के लिए आप को यह लेख पढ़ना होगा।
Table of Contents
सरकार ने बजट 2024 में NPS वात्सल्य योजना का ऐलान किया था। अब इसे NPS वात्सल्य योजना को लागू कर दिया गया है, इस स्कीम को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) द्वारा रेगुलेट किया जाएगा. जिससे आप के लिए योजना के बारे में जानना महत्वपूर्ण हो जाता है, कैसे इसमें निवेश किया जा सकता है और क्या लाभ है आदि के बारे में…
ये भी पढ़ें:-Highest interest rate Special FD 2024: ये बैंक स्पेशल एफडी पर दे रहे 8.0% तक ब्याज, कुछ दिन के लिए है मौका
NPS Vatsalya Scheme 2024
योजना का नाम | NPS वत्सल्या योजना 2024 |
लॉन्चिंग | केन्द्र सरकार |
लक्षित वर्ग | देशभर में जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग) |
न्यूनतम जमा राशि | ₹1000 |
उद्देश्य | दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना |
प्रबंधन | पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) |
NPS Vatsalya Scheme Kya hai?
केंद्र सरकार ने अगली पीढ़ी यानि बच्चों को फाइनेंशियली मजबूत और इंडिपेंडेडट बनाने में एक बड़ी योजना संचालित की है। जिसका नाम NPS वात्सल्य योजना है। आप को बता दें कि राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक विस्तारित रूप है। जिसमें माता-पिता अपने बच्चे का एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकते है। बड़े होने पर ये एनपीएस अकाउंट रेगुलर एनपीएस में बदल जाएगा।
NPS Vatsalya Scheme में निवेश की शर्तें
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत अकाउंट बच्चे के माता-पिता ही खोल सकते हैं, इस योजना में सभी माता-पिता, अभिभावक, चाहे वो इंडियन हो या एनआरआई तो 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे इस योजना में अकाउंट खोलने के लिए पात्र होंगे।
NPS Vatsalya Scheme कितने से करें निवेश
अगर माता-पिता अपने बच्चों का एनपीएस वात्सल्य योजना में खातना खोलना चाहते हैं, तो इस योजना में सालाना कम से कम 1 हजार रुपए निवेश करना होगा। हालांकि अधिकतम निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आप वाकिए में कंपाउडिंग का लाभ लेना चाहते है, जिससे आप को मोटी रकम निवेश करनी होगी। जैसे 10000 रुपए का निवेश कर सकते हैं। जो आगे चलकर मोटी रकम जमा करके देगा।
एनपीएस वात्सल्य योजना में सालाना औसत रिटर्न 14% है। अगर 3 साल के बच्चे के लिए आप हर महीने ₹15,000 का निवेश शुरु किया है, जिससे यह निवेश की प्रक्रिया 15 साल जारी रखी है, तोर 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 15 साल बाद यह रकम लगभग ₹91.93 लाख हो जाएगी। जोकि एक बड़ा फंड आप के बच्चे के लिए है।
NPS Vatsalya Scheme में जरुरी डाक्यूमेंट्स
- अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण में आधिकारिक दस्तावेज़ जो मान्य हो
- नाबालिग के लिए आयु और पहचान प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
NPS Vatsalya Scheme पैसे निकालने के नियम
आप सोच रहे होगें कि यहां पर योजना में निवेश कर दिया लेकिन पैसे विड्रांल को लेकर क्या नियम और शर्तें इसके बारे में भी आप को जानना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि बच्चे की उम्र 18 साल होने से पहले ही पैसे की जरूरत पड़ सकती है। एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खोले गए अकाउंट से बच्चे के 18 साल के पहले पैसे निकालने के कुछ नियम हैं। बच्चे के 18 साल का होने से पहले पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि कुछ यहां पर कॉडिशन हैं, तो आप को पूरी करनी होगें।
- इस नाबालिग निवेश और पेंशन अकाउंट खुलने के 3 साल बाद ही पैसे निकाल सकते हैं।
- बच्चे के लिए खुले इस खाते में जमा पैसे का सिर्फ 25% ही निकाल सकते हैं।
- नाबालिग बच्चे के 18 साल होने तक सिर्फ 3 बार ही खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।
- अगर आप को बीमारी के इलाज और एजुकेशन जैसे काम के लिए पैसों की जरुरत हैं, तो इस कॉडिशनम में पैसे निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Market Cap: मार्केट कैप क्या है? जानिए फुल जानकारी
PF Withdrawal Limit: अब PF खाता धारक निकाल सकेगें इतने पैसे, जानिए बढ़ी लिमिट
NPS Vatsalya Scheme कहां खोलें अकाउंट?
ऐसे माता-पिता हो अपने बच्चों के निवेश को लेकर सोच रहे हैं, तो यहां पर NPS Vatsalya Scheme अकाउंट खोल सकते हैं। जिससे पैसा को सुरक्षित रहेगा ही बल्कि सरकार के द्धारा मिल रही ब्याज दर से कमाई भी होगी। एनपीएस वात्सल्य योजना का खाता खोलने के लिए सरकार ने ई-एनपीएस पोर्टल लॉन्च कर दिए है। जिससे यहां पर खाता खोल सकते हैं। आप यहां पर क्लिक करके अंकाउट ओपेन कर सकते हैं।