ETF Kya Hai. पहले के जहां लोग एफडी. और आरडी जैसी स्कीम में पैसे का निवेश करते थे, जिससे बदलते दौर के चलते यहां पर निवेश के तौर तरीके और स्कीम बदल गई है। जिससे अब भारत में लोगों का शेयर बाजार के ओर निवेश का झुकाव हो रहा है। इसके पीछे की वजह है कि यहां पर एफडी और आरडी में कम रिटर्न के बजाए ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि शेयर मार्केट में निवेश करना एक जोखिम भी बड़ा कारक है। जिसे नकारा नहीं जा सकता है। आज हम आप को ऐसे की खास टॉपिक के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसका नाम ईटीएफ (Exchange Traded Funds) ETF Kya Hai है।
Table of Contents
अगर आप शेयर मार्केट में कमाई करने की सोच रहे है या फिर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर वेल्थ बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आप को फाइनेंस और शेयर मार्केट से जुड़ी ऐसी कई बाते हैं, जो जरुर जाननी चाहिए क्योंकि किसी भी प्रतिभूति बिना जानकारी रखे या निवेश करने में जोखिम के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा। जिससे आप को फाइनेंस से जुड़ी जानकारी देते हुए ईटीएफ (Exchange Traded Funds) ETF Kya Hai के बारे में बता रहे है।
ये भी पढ़ें:- Market Cap: मार्केट कैप क्या है? जानिए फुल जानकारी
PF Withdrawal Limit: अब PF खाता धारक निकाल सकेगें इतने पैसे, जानिए बढ़ी लिमिट
ETF Kya Hai: जानिए Exchange Traded Funds
आप ने कभी ना कभी लोगों को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में ट्रेड करते हुए जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आप को पता हैं कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) किया है, चलिए हम यहां पर आप को आसान भाषा में बताते है। दरअसल रिटेल निवेशकों के लिए एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) भी एक सरल निवेश का ऑप्सन है। यह एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जिसके युनिट का स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ट्रे़ड होता है। यहां पर शेयर की तरह ही ईटीएफ को स्टॉक एक्सचेंजों पर बॉय और सेल किया जाता है।
जैसा कि म्यूचुअल फंड के मामले में होता है कि यहां पर निवेशकों का पैसा एक फंड में जमा किया जाता है। जिससे एक निर्धारित निवेश उद्देश्य को पूरा करने के लिए विभिन्न सिक्योरिटीज (इंडेक्स, कमोडिटी, बॉन्ड्स) में निवेश किया जाता है। देश में इन दिनों रिटेल निवेशक ईटीएफ में ट्रेडिंग की ओर आकर्षित हो रहे है।
इसके पीछे की वजह हाल के सालों में ईटीएफ में निवेश करने पर बेहतर रिटर्न देखने को मिला है। तो वही ईटीएफ को ट्रेडिंग अवधि के दौरान किसी भी समय बेचा जा सकता है। अलग-अलग ईटीएफ में एक फंड मैनेजर होता, जिसे मेनेज करता है, यानि कि निवेशक को शेयरों की Buying या Selling नहीं करनी पड़ती है।
ETF Kya Hai: ETF कितने प्रकार के होते है?
अगर आप शेयर बाजार में शेयरों में ट्रेडिंग करते है यानि कि की खरीद और बिक्री करते हैं, इस तरह ETF में भी ट्रेडिंग की जा सकती है, जो निवेशकों के लिए एक आसान विकल्प बनता है। यहां पर ईटीएफ (Exchange Traded Funds) के कई प्रकार होते है, जिसके बारे में आप को पता होना चाहिए। जिससे यहां पर आप भी अपने जोखिम के अनुसार ईटीएफ को सेलेक्ट कर सकते हैं।
हम खबरों में अक्सर बॉन्ड ETF, स्टॉक बेस्ड ईटीएफ, गोल्ड ईटीएफ, इंडस्ट्री बेस्ड ईटीएफ जैसे नाम सुनते है, जिससे ईटीएफ कई प्रकार के होते हैं। अब हम आप को यहां पर इनके बारे में बता रहे है।
बॉन्ड ETF
अभी तक आप ने विभिन्न प्रकार के जारी होने वाले बॉन्ड के बारे में जरुर सुना होग। तो वही निवेशकों को निवेश करने से बॉन्ड ETF में मिलता है। जिसमें किसी ने निवेश किया हैं, तो यहां पर महीने में कमाई मिलती है। इसके तहत Government, Corporate और Municipal Bonds होते है।
स्टॉक बेस्ड ईटीएफ
इसके अंतर्गत वह ईटीएफ आते हैं, जिसमें कई स्टॉक्स शामिल किए जाते हैं। हालांकि यहां पर ईटीएफ के परफॉर्मेंस निवेशकों को रिटर्न मिलता है।
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ईटीएफ एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है जिसका उद्देश्य घरेलू भौतिक सोने की कीमत को ट्रैक करना है। इसे हम और भी आसान भाषा में समझें तो गोल्ड ईटीएफ भौतिक सोने का प्रतिनिधित्व करने वाली युनिटा हैं जो कागज या डीमैटरियलाइज्ड रूप में हो सकती हैं। एक गोल्ड ईटीएफ इकाई 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और बहुत उच्च शुद्धता वाले भौतिक सोने द्वारा समर्थित होती है। जिससे निवेशकों को यहां पर गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश करने का ऑप्सन होता है।
ये भी पढ़ें:-Highest interest rate Special FD 2024: ये बैंक स्पेशल एफडी पर दे रहे 8.0% तक ब्याज, कुछ दिन के लिए है मौका
इंडस्ट्री बेस्ड ईटीएफ
इसके तहत ऐसे ईटीएफ आते हैं,जो किसी खास इंडस्ट्री या सेक्टर ईटीएफ एक फंड होता है। यहां पर सिर्फ एक किसी विशेष इंडस्ट्री या सेक्टर के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है। हम यहां पर उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि कोई आईटी के सेक्टर में, काम करने वाली फर्म को उस क्षेत्र के लिए ईटीएफ में शामिल किया जाएगा।
कमोडिटी ईटीएफ
कमोडिटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जो भौतिक वस्तुओं, जैसे कृषि वस्तुओं, प्राकृतिक संसाधनों और कीमती धातुओं में निवेश किया जाता है। कमोडिटी ईटीएफ आमतौर पर भौतिक भंडारण में रखी गई एकल कमोडिटी या कमोडिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में निवेश पर केंद्रित होता है।
निष्कर्ष-
देश में इन दिनों लगतार निवेश के ओर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, जिससे इस लेख में हम ने ईटीएफ (Exchange Traded Funds) क्या है इस खास टॉपिक पर जानकारी दी है, जो खास रिटर्न ऑप्सन में से एक है। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आप को जरुर पंसद आया होगा, आप इस लेख को जरुरतमंद दोस्त के बीच में शेयर कर सकते हैं, जिससे उन्हें भी इ ईटीएफ (Exchange Traded Funds) क्या है के बारे में जानकारी हासिल हो सकें।
ईटीएफ (Exchange Traded Funds) क्या है
ईटीएफ के बारे में आसान भाषा में आप को बताए तो, स्टॉक मार्केट पर एक्सचेंज किए जाने वाले एसेट का कलेक्शन है, जिससे ईटीएफ में के माध्यम से शेयर, बॉन्ड और डेरिवेटिव में ट्रेड किया जा सकता है।
ETF में कैसे ट्रेंड करें?
जैसे आप शेयर की खरीदारी और बिकवाली करते हैं तो इस तरह ही ETF में ट्रेंड कर सकते हैं।
ETF कितने प्रकार के होते है।
इंडस्ट्री बेस्ड ईटीएफ,स्टॉक बेस्ड ईटीएफ,बॉन्ड ETF
ETF पर कितना तक रिटर्न मिलता है।
हाल के सालों में देखा जाए तो यहां पर 100% तक रिटर्न देखा गया है, हालांकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन है।