Highest interest rate Special FD 2024: देश में लोगों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना एक सुरक्षित तरीका माना जाता है। सालों से लोग बैंक और पोस्ट ऑफिस में संचालित हो रही फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगा रहे हैं। आज की बदलते दौर के चलते बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी में निवेश करने का ऑप्शन दे रहे हैं। अगर आप भी ऐसी कम अवधि वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। जो आपको मोटे रिटर्न का वादा करती हो तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है।
Table of Contents
आज हम आपको इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक के द्वारा संचालित हो रही स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बता रहे हैं। ध्यान देने वाली बातें यह है कि यहां पर इन स्कीम की वैधता यानी कि निवेश करने की समय सीमा (FD Deadlines) 30 सितंबर 2024 तक है।
ये भी पढ़ें:-Tata Power Share Price: Tata Power को मिला 400MG का काम, अब कंपनी का शेयर भरेगा दम!
जिससे अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्कीम में 30 सितंबर तक 30 सितंबर से पहले निवेश कर सकते हैं तो चलिए हम आपके यहां पर इन बैंकों के स्पेशल एचडी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।
SBI अमृत कलश एफडी (Highest interest rate Special FD 2024)
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्धारा संचालित हो रही स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो बैंकने अपनी दो प्रमुख एफडी योजनाओं ‘अमृत कलश’ और ‘वीकेयर’ की वैलिडिटी 30 सितंबर 2024 तक निवेश करने की सुविधा दे रहा है। यहां पर अमृत कलश 400 दिनों के एफडी स्कीम पर ब्याज की बात करें तो, बैंक यहां पर 7.1 0 फ़ीसदी के बंपर ब्याज दर ऑफर कर रही है। ज्यादा जानकारी के लिए यह लेख पढ़ सकते हैं।
पंजाब और सिंध बैंक (Highest interest rate Special FD 2024)
ऐसे लोग जो शॉर्ट-टर्म निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा ब्याज दरों से पैसे ग्रो करना चाहते हैं, तो पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी योजना में मौका मिल रहा है। बैंक अपने यहां पर संचालित होने वाली स्कीम 222 दिनों की एफडी पर 6.30% की ब्याज दर दे रही अगर 333 दिनों की एफडी में निवेश करते हैं, तो आप को 7.15% ब्याज दर से कमाई होगी।
इंडियन बैंक इंड सुपर एफडी (Highest interest rate Special FD 2024)
जो ग्राहक इंडियन बैंक में खाता रखते हैं।तो आपके लिए बैंक इंड सुपर फिक्स डिपाजिट योजना संचालित कर रही है। यह योजना बैंक 300 दिनों से 400 दिनों के बीच संचालित कर रही है। यहां पर 300 दिनों के एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.05% फीसदी से ब्याज दर मिल रहा है।
तो वही सीनियर सिटीजन को 7.50 के साथ और सुपर सीनियर नागरिकों को 7.80 प्रतिशत से ब्याज दर दिया जा रहा है। इंडियन बैंक के द्वारा 400 दिनों की एफडी स्कीम पर आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर नागरिकों को 8.0% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है।
IDBI बैंक उत्सव एफडी (Highest interest rate Special FD 2024)
अगर कोई ग्राहक यहां पर IDBI बैंक में खाता संचालित कर रहा है, तो बैंक विशेष ‘उत्सव एफडी’ में निवेश करने की योजना चला रही है। जिससे बैंक अपने यहां पर 300, 375, 444, और 700 दिनों के एफडी चला रही है। जिससे यहां पर मिलने वाली ब्याज दरें के बारे में जान सकते हैं।
ये भी फड़ेMutual Funds Kya Hai: कम निवेश में बनें करोड़पति, जानिए
SBI Amrit Kalash FD Scheme 2024: एसबीआई की ये स्कीम 400 दिनों में बना रही अमीर, जानिए स्पेशल एफडी
बैंक 300 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर दे रही है, अगर यहां पर 375 दिनों की बात करें तो सामान्य नागरिकों के लिए 7.15% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% है।